खुदकुशी की कोशिश के बाद इंद्राणी मुखर्जी की हालत नाजुक

October 03, 2015 | 11:45 AM | 5 Views
indrani_mukerjea_attempts_suicide_niharonline

शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने शुक्रवार को खुदकुशी की कोशिश की। हालांकि इंद्राणी को इलाज के लिए मुबंई के जेजे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। लेकिन इंद्राणी की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर के मुताबिक, उनकी हातल में कोई सुधार नहीं है, सांस लेने की दिक्कत की वजह से उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है।

इंद्राणी ने ओवर डोज दवा लेकर खुदकुशी की कोशिश की थी और ये दवा मिरगी की थी। डॉक्टर का कहना है कि ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि इंद्राणी मुखर्जी की हालत खतरे से बाहर है क्योंकि सांस लेने की प्रक्रिया नॉर्मल नहीं है। इंद्राणी मुखर्जी की हालत खराब होने के बाद सीबीआई, स्थानीय पुलिस और जेल अधिकारी रात में पूछताछ के लिए अस्पताल गए। मुलाकात के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा।

इंद्राणी मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में थीं। डॉक्टरों का कहना है कि इंद्राणी का एमआरआई सामान्य है। टॉक्सिन की सफाई हो चुकी है लेकिन सांस लेने में परेशानी है।इंद्राणी की खुदकुशी की खबर को लेकर पुलिस से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आईजी जेल इस पूरे मामले की जांच करेंगे। इसे जेल प्रशासन की तरफ से लापरवाही माना जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय