ये छात्र IRCTC की साइट हैक कर बुक करता था सैकड़ों टिकट

April 29, 2016 | 11:17 AM | 2 Views
irctc-e-ticket-hacker-arrested-from-basti-up-niharonline

रेल टिकट बुकिंग की ऑथराइज्ड वेबसाइट आईआरसीटीसी बहुत सिक्योर और सिस्टमैटिक मानी जाती है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस वेबसाइट को हैक करके कंफर्म ई. टिकट निकालने का खेल लम्बे वक्त से चल रहा है। इस खेल में एक बड़ा गैंग काम कर रहा है जिसके एक एक्टिव हैकर और कथित मास्टरमाइंड को सीबीआई टीम ने बस्ती जिले से गिरफ्तार किया है।

मुंबई बंगलुरु और लखनऊ की सीबीआई टीम ने संयुक्त छापेमारी कर ये सफलता हासिल की। गिरफ्तार युवक हामिद अशरफ बस्ती के कप्तानगंज का निवासी है। उसके पास से 10 लैपटॉप, 16 लाख रुपये कैश के साथ करीब 80 सिम कार्ड और 17 बैंक अकाउंट्स के पासबुक बरामद किए हैं। इन अकाउंट्स में 50 लाख से ज्यादा रकम जमा है। टीम पूछताछ के लिए हामिद अशरफ को अज्ञात स्थान पर ले गई है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गिरफ्तार किया गया युवक हामिद अशरफ इंटरमीडिएट का स्टूडेंट है। बस्ती जिले में पुरानी बस्ती एरिया के दक्षिण दरवाजा मोहल्ले में वह अपने मामा के घर से नेटवर्क का संचालन करता था। वह 30 सेकेंड में सैकड़ों टिकट निकला लेता था। उसके पास से बरामद 10 लैपटॉप में तमाम ऐसे सॉफ्टवेयर्स भरे पड़े हैं जिनकी मदद से वह इस खेल को अंजाम देता था। सीबीआई टीम ने छापेमारी के दौरान हामिद के घर वालों व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय