झारखंड के मनरेगा मजदूर सरकार को लौटाएंगे पांच रुपए

May 02, 2016 | 11:29 AM | 3 Views
jharkhand-labour-write-letter-to-pm-modi-niharonline

झारखंड के मजदूरों ने मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि में हुई मामूली बढ़ोतरी पर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। मजदूरों ने चिट्ठी में बढ़ाए गए 5 रुपए लौटाने की भी पेशकश की है। नाराज मजदूर लिफाफे में 5-5 रुपये का नोट भरकर पीएम मोदी को भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

पीएम को लिखी चिट्ठी साथ में इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर पूछा है कि ऐसे समय में जब राज्य में सूखा है, ये 5 रुपये कैसे उनकी मदद करेंगे।खबर के मुताबिक मजदूरों ने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें लगता है कि इस 5 रुपए की जरूरत उनसे ज्यादा सरकार को है क्योंकि उनके खर्च ज्यादा हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल अप्रैल में कई राज्यों में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी बढ़ाई है। इसके तहत पश्चिम बंगाल और असम में क्रमशः 2 और 3 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं झारखंड में 5 रुपए बढ़ाए गए हैं। झारखंड में मनरेगा मजदूरी 162 से बढ़ाकर 167 रुपए की गई है। राज्य के मजदूर 5 रुपए के मामूली इजाफे से नाखुश हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय