झारखंड के सरायकेला में आज सुबह एक पिकअप वैन और डंपर की जबरदस्त टक्कर हो गई।इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि दस लोग घायल बताये जा रहे हैं।दुर्घटना के बाद 11 लोगों को एमजीएम में भर्ती किया गया था लेकिन बाद में इनमें से 9 लोगों को बेहत्तर इलाज के लिए टीएमएस रेफर कर दिया गया है।अस्पताल में घायलों का इलाज जल रहा है।सभी मृतक सीवान के आंदर बाजार के रहने वाले बताये जा रहे हैं। मृतकों में सात पुरुष और छह महिलाएं शामिल है।ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर दारुदा नाम की जगह के पास हुआ।एसपी इंद्रजीत महथा ने की हादसे पुष्टि की है।मरने वालों में ज्यादातर बिहार के सीवान जिले के रहने वाले बताये जा रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक रात में विश्राम करने के बाद आज सुबह सभी कांवरिया होटल से पिकअप वैन पर सवार होकर निकले।कुछ ही दूर जाने के बाद पिकअप वैन की टक्कर डंपर से हो गयी। घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गये है और मामले की छानबीन में जुट गये है।इस पिकअप वैन में करीब बाइस कांवरियां सवार थे।