हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजरों के बीच मिठाइयों और उपहारों का आदान प्रदान किया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। पाकिस्तान की ओर से सीमा पार करने की कोशिश और संघषर्विराम उल्लंघन के मद्देजनर यह रस्म नहीं निभाई जाएगी। आपको बता दें पाक की ओर लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जाता रहा है।बीएसएफ मुख्यालय ने इस फैसले से देश के पश्चिमी सेक्टर में अपने सुरक्षा बल को सूचित कर दिया है,जहां उसके जवान गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा के लिए तैनात हैं।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और भारत की आजादी के दिन 15 अगस्त को मिठाई और उपहारों का आदान प्रदान इस बार नहीं होगा।फैसले से अपनी इकाइयों को अवगत करा दिया गया है।दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास हाल में देखने को मिली थी, जब पिछले माह ईद के अवसर पर भारत की ओर से इस तरह के सदभाव को पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।वहीं पंजाब फ्रंटीयर के बीएसएफ आईजी अनिल पालीवाल ने कहा, इस साल वाघा बॉर्डर पर हम मिठाई एक्सचेंज नहीं करेंगे।इसके अलावा किसी तरह का गिफ्ट भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। पालीवाल ने कहा कि सीमा पर मौजूदा माहौल ऐसा है कि बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के प्रति कोई सद्भाव प्रदर्शित नहीं कर सकते।एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि इस बारे में सभी को सूचना दे दी गई है।