दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में मंगलवार की रात से भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलन में कम से कम 30 लोग मारे गए।सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 10 और राष्ट्रीय राजमार्ग 55 को काफी नुकसान हुआ है।साथ ही, दार्जिलिंग और सिक्किम के बीच सड़क और दूरसंचार संपर्क बाधित हो गया है। इसके अलावा कई घर भी ढह गए।दार्जिलिंग जिले के कलिम्पोंग और कुर्सियांग इलाकों में 25 भूस्खलनों की सूचना मिली है।संबंधित अधिकारी ने बताया कि भूस्खलनों की चपेट में आने से 30 लोग मारे गए हैं और एसएसबी के एक दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है। कलिम्पोंग के आठ माइल और 11 माइल इलाकों में 15 लोगों के लापता होने की भी रिपोर्ट मिली है।राष्ट्रीय राजमार्ग 10 को हुए नुकसान के कारण सिक्किम, कलिम्पोंग, लावा, लोलेगांव और गारबाथन का सड़क संपर्क टूट गया है।सिलीगुड़ी, मतिगर और दार्जिलिंग को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 55 विशेष रूप से मिरिक और रोहिणी इलाकों में क्षतिग्रस्त हो गया।राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर निम्बुझोरा में बना एक पुल भी बह गया है।इसके अलावा भूस्खलन के चलते कई लोगों के घर भी ढह गए।