केरल का रहने वाला एक शख्स जिसका नाम एमजे शाजी है उसने 130 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया। शाजी ने ये बात कबूल की है कि उसने खुले तौर पर जहर मिला हुआ मांस खिलाकर 130 कुत्तों को मार दिया। उसने बताया कि उसके इस काम के लिए पड़ोसियों ने भी साथ दिया।
43 साल का शाजी पेशे से ऑटोरिक्शा चालक है। इन कुत्तों को मारने के बाद वो जेल जाने के लिए भी तैयार है। उसने कहा कि इसके लिए मुझे जेल जाने की परवाह भी नहीं है। शाजी ने बताया कि पिछले छह महीने के दौरान आवारा कुत्तों ने बच्चों और बूढों समेत 30 से अधिक लोगों को काटा है। शाजी कहते हैं कि सरकार और पंचायत ने इस बाबत कुछ भी नहीं किया है।
शाजी के एक साथी के बेटे को भी कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उस बच्चे के इलाज में 95,000 रुपये का मोटा खर्चा आया। शाजी ने कहा, मैं किसी और बच्चे को कुत्ते द्वारा काटा जाना नहीं देखना चाहता। वहीं पुलिस का कहना है कि वह पशु कल्याण बोर्ड द्वारा दर्ज एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर रही है।