गौमांस खाने की अफवाह पर शख्स की पीट-पीट कर हत्या

September 30, 2015 | 11:39 AM | 2 Views
man_killed_by_mob_rumor_in_up_dadri_niharonline

उत्‍तर प्रदेश के दादरी में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई क्‍योंकि अफवाह थी कि उस शख्‍स और उसके परिवार ने गौमांस खाया और अपने घर में रखा था। इस अफवाह के बाद गांव वालों ने शख्स को पीट-पीट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मोहम्‍मद अखलाक और उसके बेटे को गांववाले घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्‍हें ईंटों से जमकर पीटा जिस वजह से 50 साल के अखलाक की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती हैं। गांवों ने अखलाक के बेटे को इतना पीटा था कि वो अधमरा हो गया। जब पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची तब भी भीड़ उन दोनों को पीट रही थी। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अखलाक के परिवार वालों का कहना है कि उन्‍होंने फ्रीज पर में केवल मटन रखा हुआ था। पुलिस ने मीट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि यह परिवार पिछले 35 सालों से इस गांव में रह रहा था। वह अफवाह के बारे में जांच कर रही है। मामले में अभी और लोग गिरफ्तार किए जाएंगे। वहीं इस घटना के बाद गांववालों की गिरफ्तारी के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय