मणिपुर में एनकाउंटर के दौरान आर्मी मेजर शहीद

April 14, 2016 | 11:35 AM | 4 Views
amit-deshwal-manipur-major-killed-niharonline

मणिपुर के तामेंगलोंग में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना की स्पेशल फोर्स (एसएफ) के कमांडो मेजर अमित देशवाल शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी मार गिराया गया।

अमित देशवाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे। एनकाउंटर कल रात से चल रहा था। मेजर देशवाल कुछ महीने पहले ही यूएन पीसकीपिंग फोर्स में ड्यूटी कर लौटे थे। मेजल देशवाल 2009 में सेना में शामिल हुए थे। दो साल में ही सेना के घातक-कमांडो दस्ते में शामिल हुए और बेस्ट कमांडो का अवार्ड पाने के बाद से वे 'कमांडो-डैगर' के नाम से जाने जाते थे।

इसी साल जनवरी में स्पेशल फोर्स में शामिल हुए और मणिपुर में चल रहे 'ऑपरेशन हिफाजत' का हिस्सा बने। इसी ऑपरशेन के तहत बीती रात तामेंगलोंग के जंगलों में प्रतिबंधित संगठन ज़ेडयूएफ (ZUF) के उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन करने गए थे। कल रात से एनकाउंटर जारी था। बुधवार को मेजर देशवाल को दो गोलियां लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां देर शाम उनकी मौत हो गई। एनकाउंटर में एक उग्रवादी भी मारा गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय