पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो यह आखिरी होगा क्योंकि दोनों देश परमाणु सम्पन्न हैं। जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर के सीमावर्ती गांवों का दौरा करने आईं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध होने पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होगा जिसमें सभी लोग मारे जाएंगे। इसलिए अब यदि जंग हुई तो आखिरी साबित होगी।पीडीपी सांसद ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की वकालत करते हुए कहा कि सुलह-समझौते से ही समस्या का हल निकल सकता है। जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय मे अमन की कोशिशें हुई थीं। उसी तरह के कदम उठाए जाने की जरूरत है।महबूबा मुफ्ती ने सीमा के लोगों के लिए समग्र नीति बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से लैस ऐंबुलेंस की व्यवस्था करने, नागरिकों का जीवन बीमा कराने और पशुओं और फसलों की सुरक्षा का इंतजाम करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी फायरिंग में जान गंवाने वालों के परिजनों को एक लाख रुपए की राशि मिलती है जो बहुत ही कम है । केंद्र सरकार उसे बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने जा रही है लेकिन इससे भी कुछ नहीं होना है। इसलिए सीमा के लोगों का जीवन बीमा जरूरी है।