मुंबई के एक अस्पताल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यहां एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी चल रही थी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आदमी को होश आ गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार एसटी बस डिपो के पास एक शक्स बेहोश पड़ा था। जब पुलिस ने तुरंत बेहोश व्यक्ति को लोकमान्य तिलक जनरल हॉस्पिटल (सायन) लेकर आई थी। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति की नाड़ी देखकर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हॉस्पिटल की मुर्दाघर के कर्मचारी बॉडी को लेकर मार्चुरी में जा रहे थे, तभी उन्हें लगा कि मृतक सांस ले रहा है। इसके बाद व्यक्ति (बॉडी) जागा और पूछने लगा कि मुझे यहां पर क्यों लाए गये है।
सूत्रों के अनुसार जैसे ही वह शख्स जिंदा हुआ डॉक्टरों ने मुर्दा घर की ओर दौड़े और डॉक्टर ने वहां डेथ इंटिमेसन रिपोर्ट को तुरंत फाड़ दिया इतना ही नहीं कैजुअलिटी वार्ड डायरी से एंट्री भी हटा दी गई। हालांकि, अभी तक इस व्यक्ती की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।