दाऊद के आत्मसमर्पण के बयान से पलटे नीरज कुमार

May 02, 2015 | 02:27 PM | 80 Views
niraj_kumar_fliped_dawoods_ statement_of_surrender_niharonline

मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम के आत्मसमर्पण के दावे पर दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार अब पलट गये हैं। उन्होंने अंग्रेजी अखबार के दावे को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने कभी दाऊद के आत्म समर्पण की बात की ही नहीं।इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि 1993 से 2002 तक सीबीआई में रहे नीरज कुमार ने बताया है कि जून 1994 में उनकी दाऊद से समर्पण के संबंध में तीन बार बात हुई थी। अखबार ने दावा किया था कि उस वक्त नीरज कुमार इस मामले की जांच कर रहे थे।अखबार में बताया गया था कि दाऊद इब्राहिम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के 15 महीने बाद आत्मसमर्पण करना चाहता था। मगर, सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। अंडरवर्ल्ड डॉन ने आत्मसमर्पण करने के लिए सीबीआइ के तत्कालीन डीआइजी और दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार से इस बारे में तीन बार फोन पर बात की थी।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय