मोगा मामले पर मंत्री का शर्मनाक बयान

May 02, 2015 | 10:39 AM | 201 Views
shameful_statement_of_the_Minister_on_Moga_case_niharonline

पंजाब के मोगा में मां-बेटी से छेड़छाड़ के बाद बस से फेंकने के मामले में पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरजीत सिंह रखरा ने शर्मनाक बयान दिया है। मंत्री जी ने इस वारदात को 'भगवान की मर्जी' करार दिया।रखरा ने इस घटना पर बुरी तरह घिरी बादल सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हम सिर्फ सुरक्षा दे सकते हैं, बाकी तो कुदरत की गल है। एक तरफ पीडि़त परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ मंत्री जी के ऐसे बयान से सभी आश्चर्यचकित है।कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और आप नेता भगवंत मान ने रखरा के इस बयान की निंदा की है। बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी इसी तरह का बयान दिया था, अब उनके कैबिनेट मंत्री भी यह कह रहे हैं। वहीं मान ने कहा कि सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल पंजाब के भगवान बन चुके हैं। पीडि़त परिवार ने बेटी अर्शदीप के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वह न तो शव का पोस्टमॉर्टम कराएंगे और न ही अंतिम संस्कार होने देंगे। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय