मोदी सरकार की ओर से चलाई जाने वाली डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (पहल) योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सरकार ने कहा कि इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को सीधे सब्सिडी देना और सिलिंडर की कालाबाजारी को रोकना है। एलपीजी ग्राहकों को दी जाने वाली कैश सब्सिडी स्कीम को गिनीज बुक ने सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर स्कीम के तौर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी है।एलपीजी ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर खरीदने पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम जिसका नाम पहल रखा गया है। यह सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में सीधी जाती है।अभी तक इस योजना से 13.9 करोड़ उपभोक्ता जुड़ चुके हैं।इतनी बड़ी संख्या में कैश ट्रांसफर कार्यक्रम में किसी देश में नहीं हुआ है। 15 नवबंर 2014 को इसे 54 जिलों में लॉन्च किया गया था।पूरे देश में इसे 1 जनवरी 2015 से लागू कर दिया गया था।