नावेद के बाद एक और जिंदा आतंकी पकड़ा गया

August 27, 2015 | 05:44 PM | 1 Views
pakistani_terrorist_niharonline

उत्तर कश्मीर के रफियाबाद इलाक़े में लंबी चली मुठभेड़ के बाद एक और आंतकी को ज़िंदा पकड़ा है।इस आतंकी की उम्र करीब 22 साल है और इसका नाम सज्जाद अहमद बताया जा रहा है। वह पाकिस्तान स्थित मुजफ्फरगढ़ इलाके से ताल्लुक रखता है।पाकिस्तानी आतंकी नवेद के जिंदा पकड़े जाने के महीने भर के अंदर ही सुरक्षाबलों ने इसे धर दबोचा है। उत्तरी कश्मीर में करीबी 20 घंटे लंबी चली मुठभेड़ में सज्जाद के चार साथी मारे गए।

                  सुरक्षा बलों की पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ उरी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। इसके साथ ही उसने बताया कि उसका कोड नाम अबु उबेदुल्लाह है।सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें सबसे पहले उरी में ही इन आतंकियों की मौजूदगी का पता चला था, लेकिन वे वहां से बच निकलने में सफल रहे। इसके बाद बुधवार शाम रफियाबाद इलाके में एक गुफा में उनके छुपे होने की खबर मिली।

यह इलाका श्रीनगर से 70 किलोमीटर और नियंत्रण रेखा से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों से इलाके पर धावा बोला और कल शाम एक आतंकी को ढेर कर दिया, जबकि अन्य तीन आतंकियों को आज दिन भर चली मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया।गिरफ्तार आतंकी की पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही श्रीनगर लाया जा सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय