48 घंटे चली मुठभेड़, 3 लश्कर के आतंकी मारे गए

February 22, 2016 | 10:04 PM | 2 Views
pampore-encounter-gun-battles-between-security-forces-and-militants-niharonline

श्रीनगर के बाहरी इलाके में 48 घंटे से चल रही मुठभेड़ सोमवार शाम समाप्त हो गयी जिसमें श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक सरकारी भवन में छिपे तीन हथियारबंद आतंकवादी मारे गए।
 पम्पोर में घटना के बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'मुठभेड़ खत्म हो गयी है और जो तीन आतंकवादी भवन के अंदर छिपे थे वे मारे गए हैं।'
अभियान की देखरेख कर रहे सेना के एक अधिकारी ने भी कहा कि इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) के पांच मंजिला भवन में तीन आतंकवादी मारे गए और उनसे हथियार एवं गोली बारूद जब्त किए गए हैं। भवन की सघन जांच की जा रही है जिसमें 44 कमरे  हैं।
आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सोमवार तड़के पांच बजे से ही इलाके में गोलाबारी की गूंज सुनाई देने लगी थी। मुठभेड़ दिन भर जारी रही। दोपहर बाद आतंकियों को मार गिराने के मंसूबे से सुरक्षा बलों ने भारी मोर्टार शेल्स और आरपीजी (राकेट प्रोपेलैंट ग्रेनेड) प्रयोग में लाए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय