आतंकियों के हैंडलर का मिला नंबर, पाकिस्तानी ही थे आतंकी

January 08, 2016 | 11:34 AM | 2 Views
pathankot-attack-phone-number-of-hanadlars-revealed-niharonline

पठानकोट में आतंकी हमले से पहले एयरबेस की तीन फ्लडलाइट्स का डायरेक्शन बदल दिया गया था। यह गड़बड़ी सामने आने के बाद आर्मी के एक टेक्नीशियन को हिरासत में लिया गया है।वहीं, आतंकियों ने पाकिस्तान के जिन नंबरों पर बात की थी, उनका भी खुलासा हो गया है।एक नंबर आतंकी की मां का है।दूसरा किसी ‘उस्ताद’ का है, जो हैंडलर था।

बताया जा रहा है कि पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों के चारों हैंडलर्स पाकिस्तान के बहावलपुर में मौजूद थे। जैश.ए.मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहरए उसका भाई रउफ और उनके दो और साथी ही हमलावरों को फरमान दे रहे थे।एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने भारत में घुसने के बाद पाकिस्तान के दो नंबरों 92-3017775253 और 92-300097212 पर बात की थी।

आतंकियों की अपने ‘उस्ताद’ और मां से यह बातचीत भारत में घुसने के बाद हुई थी। फोन किडनैप किए गए लोगों के मोबाइल से किया गया था। बताया ये भी जा रहा है कि आतंकियों के एयरबेस में घुसने से पहले वहां लगे फ्लडलाइट्स का डायरेक्शन ऊपर की ओर किया था। ऐसा इसलिए किया गया होगा, ताकि लाइट ग्राउंड पर न पड़े और आतंकी एयरबेस में घुस सकें। जिस जगह ये फ्लडलाइट्स लगी हैं, वहां से एक कैप और ग्लव्स भी बरामद किए गए हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय