गुरदास में सेना की वर्दी में दिखे दो संदिग्ध,सर्च अभियान शुरू

January 07, 2016 | 02:23 PM | 1 Views
two-suspected-persons-seen-in-gurdaspur-niharonline

पठानकोट में वायुसेना के स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद अब गुरदासपुर के तिबड़ी मिलिट्री स्टेशन के पास सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे गए।सूचना मिलते ही बाद पुलिस और सेना तुरंत हरकत में आई और पूरे इलाके को घेर लिया गया। दोनों संदिग्धों को पंधेर गांव में गन्ने के खेतों में देखा गया।सेना और पुलिस की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया था। मौके पर स्वाट की टीम भी पहुंच गई है।

सुरक्षा के चलते पुलिस ने गांव भुल्ले चक्क और बब्बेहाली के पांच सौ घरों को खाली करवा लिया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पठानकोट एयरबेस स्टेशन पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बल पूरी तरह से चैकस हैं। लेकिन, जिस क्षेत्र में संदिग्धों के देखे जाने की सूचना है वह बेहद संवेदनशील है क्योंकि यह क्षेत्र सेना के अड्डे से सटा हुआ है।

गुरदासपुर से मात्र छह किलोमीटर दूर स्थित तिबड़ी छावनी से सटे गांव पंधेर के खेतों में चारा काट रहे सतनाम सिंह व उसके भतीजे राजेंद्र सिंह ने दोपहर ढाई बजे के करीब खेतों में दो व्यक्तियों को देखा जो सेना की वर्दी में थे।सतनाम सिंह के अनुसार इन लोगों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे।दोनों ने गम शूज और मंकी कैप पहनी हुई थी।जब इन लोगों के साथ इनका आमना-सामना हुआ तो वे गन्ने के खेतों में छुप गए।

इसके बाद सतनाम सिंह और राजेंद्र सिंह घर आ गए।बाद में उन्होंने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी।इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।सेना के ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी, एसएसपी गुरदासपुर गुरप्रीत सिंह तूर, गुरदासपुर के डीसी डा. अभिनव त्रिखा मौके पर पहुंचे।बाद में एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) हरदीप सिंह ढिल्लों भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच सेना के अधिकारियों ने अपने जवानों से एलएमजी तथा राकेट लॉन्चर भी मंगवा लिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय