20 रूपये देकर पठानकोट एयरबेस में पशु चराते थे लोग!

January 13, 2016 | 11:24 AM | 3 Views
pathankot-Air-Base-Attack-niharonline

पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद एक-एक कर कई खुलासे हो रहे हैं।एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है कि वायुसेना स्टेशन के आस-पास रह रहे लोग सुरक्षा प्रहरियों को 20 रुपये देकर परिसर में अपने पशुओं को चराने के लिए आते थे। पठानकोट वायुसेना ठिकाने के अंदर सीएसडी कैंटीन सहित कई दुकानें हैं। ऐसी खबरें हैं कि कई स्थानीय लोग वहां खरीदारी करने जाते थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ स्थानीय लोग पहचान पत्र भी बनवा लेते थे जबकि कुछ अन्य को सुरक्षा प्रहरी परिसर में घुसने देते थे।खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया कि कुछ अलग-थलग द्वारों पर तैनात प्रहरियों को कुछ रुपये देकर पशुओं को चराने के लिए संवेदनशील वायुसेना ठिकाने में घुस जाना कई लोगों के लिए बड़ी सामान्य सी बात है।

पुशपालन करने वाले गुज्जर समुदाय की आबादी सैकड़ों में है जो परिसर के अंदर की घास को अपने पशुओं को चराने के लिए उपयुक्त मानते हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकवादी हमले से चौकन्ना हुई पंजाब सरकार ने अब वायुसेना ठिकाने के आस पास रह रहे लोगों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय