पेट्रोल-डीजल सस्ता,दिल्ली में बढ़ी कीमतें

July 16, 2015 | 11:01 AM | 4 Views
petrol_and_diesel_niharonline

तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का एलान किया है।नई कीमतें 15 जुलाई की आधी रात से लागू हो गई है।इस कटौती की बड़ी वजह ईरान के साथ अमेरिकी न्यूक्लियर डील को माना जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया जिससे डीजल और पेट्रोल की कीमतें 15 जुलाई की आधी रात से बढ़ गई हैं।इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 20 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है,जबकि डीजल पर वैट 12.5 फीसदी से बढ़ाकर 16.6 फीसदी कर दिया।दिल्ली में वैट बढ़ने के बाद अब पेट्रोल की कीमत 69.43 रुपए प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 52.07 रुपए प्रति लीटर होगी।दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि वैट बढ़ाए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की कटौती का भी एलान किया गया, जिसके चलते उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय