5 साल बाद भारत में फिर मिला पोलियो वायरस

June 15, 2016 | 12:06 PM | 1 Views
polio-virus-found-in-hyderabad-telangana-niharonline

हैदराबाद शहर के सीवेज पानी में एक विशेष तरह का पोलियो वायरस पाया गया है। रेलवे स्टेशन के पास से सीवर जांच में वीडीपीवी वायरस मिला है। वातावरण के माध्यम से यह वायरस कहीं भी पहुंच सकता है लिहाजा राज्य सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।

इसे गंभीरता से लेते हुए तेलंगाना सरकार ने पोलियो के खिलाफ एक विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव राजेश्वर तिवारी ने बताया कि तेलंगाना के अंबरपेट से लिए गए सीवेज के पानी के नमूने की जब लैब मे जांच की गई तो उसमें ‘वैक्सीन ड्राइव्ड पोलियो वायरस-टाइप टू‘ वायरस पाया गया।

वायरस तब पाया गया जब 2011 में देश से पोलियो के संपूर्ण उन्मूलन के बाद कई जगहों पर निगरानी व्यवस्था के तहत जांच की जा रही थी। तिवारी ने बताया कि सरकार ने रंगारेड्डी जिले में आगामी 20 से 26 जून तक सरकार ने पोलियो के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ने का फैसला किया है। अभियान छह हफ्ते से तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए चलाया जाएगा।सरकार ने नागरिकों से कहा है कि वो किसी तरह की चिंता नहीं करें।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय