ट्रेन के एसी बोगी का कंबल है बीमारियों का घर!

February 27, 2016 | 11:29 AM | 2 Views
railways-washes-ac-coach-blankets-in-every-2-months-niharonline

ट्रेन में सफर के दौरान एसी बोगी में जो कंबल आपको मुहैया कराई जाती है उससे अक्सर बदबू आती है।कंबल की इस बदबू को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ हैं।क्या आप जानते हैं जो कंबल आप ओढ़ते हैं अक्सर उससे बदबू आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन कंबलों को दो महीनों के बाद धोया जाता है।

रेलवे के लिए राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में इस बात का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि ट्रेनों में मिलने वाला कंबल दो महीने के अंतराल पर धोया जाता है जबकि बेड-शीट्स, बेडरोल और पिलो कवर्स को हर दिन धोया जाता है। यानी 60 दिनों में एक बार धुलने वाला ये कंबल बीमारियों का खजाना बन जाता है।उनमें से कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें किसी तरह की बीमारियां हो सकती हैं। ऐसे में आप ट्रेन में कंबल नहीं बल्कि बीमारियों को ओढ़ कर सोते हैं। आपको ये भी बता दें कि आप जो किराया देते हैं उसमें इन बिस्तरों की कीमत भी शामिल होती है, लेकिन आपको सुविधाओं के नाम पर बीमारियां दे रही हैं रेलवे।

प्रश्नकाल के दौरान जब उनसे रेलवे की तरफ से दी जाने वाली लॉन्ड्री और लिनेन सर्विस के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में ये जानकारी दी।रेलवे में इस समय 41 मैकेनाइज्ड लाउंड्रीज काम कर रही हैं, लेकिन अगले 2 सालों में इनकी संख्या 25 और बढ़ाने की योजना है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय