कल है रक्षाबंधन, दोपहर 2 बजे के बाद शुभ मुहूर्त

August 28, 2015 | 11:27 AM | 1 Views
Raksha_Bandhan_niharonline

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार कल यानि 29 अगस्त को है।इस खास त्योहार का इंतजार हर किसी को है।त्योहार की वजह से बाजारों में रौनक भी बढ़ गई हैं।लेकिन 29 अगस्त को दोपहर तक भाईयों की कलाईयां सूनी रहेगी।उन्हें रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा।दरअसल, इस साल रक्षाबंधन पर 29 अगस्त को दोपहर तक भद्रा का साया है इसलिए हर किसी को राखी बांधन-बंधवाने के लिए दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा।यह संयोग ही है कि साल 2013, 2014 और अब 2015 में लगातार तीसरे साल रक्षाबंधन पर भद्रा की साया है। इस दिन दोपहर 1.40 तक भद्रा की वजह से इसके बाद ही भाइयों की कलाइयां सज सकेंगी।ज्योतिषाचार्ययों का कहना है कि भद्रा पर शुभ कार्य नहीं किए जाते।भद्रा का संबंध सूर्य और शनि से है।उन्होंने बताया कि इस साल दोपहर 1.40 तक भद्रा के कारण भाइयों की कलाइयां दोपहर बाद सजेंगी।
आपको बता दें कि साल 2014 में भी रक्षाबंधन के दिन भद्रा लगा था। बीते साल 10 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पड़ा था। इस दिन भी 8 घंटे तक भद्रा था। दोपहर बाद ही भाइयों की कलाई सजी थी। इस साल भद्रा का अंतर 9 घंटा 11 मिनट तक है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को रात 3.35 बजे से भद्रा लग रहा है, जो रक्षाबंधन पर्व यानी 29 अगस्त को दोपहर 1.50 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि भद्रा में रक्षासूत्र बांधना शास्त्र सम्मत नहीं है, इसके बाद से रात तक शुभ मुहूर्त है। दोपहर 1.51 से 4.15 बजे तक रक्षासूत्र बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त है।रक्षाबंधन पूर्णिमा को मनाया जाता है। 29 अगस्त की रात 12.04 बजे तक पूर्णिमा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय