दिल्ली और ताज के सडकों की लैटरी लगे

January 23, 2015 | 04:59 PM | 33 Views

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने भारत दौरे के दौरान ताजमहल और इसके आसपास के इलाके को सजाया संवारा जा रहा है, सड़कों की सफाई के लिए 600 मजदूर लगाएं गए हैं, जिन्हें प्रतिदिन 300 रूपए मजदूरी दी जा रही है। सड़के साफ करने के अलावा आवारा कुत्तों और गायों को भी हटाने का काम किया जा रहा है। भारत के पूर्व मुख्य पुरातत्वविद् के.के. मोहम्मद ने कहा कि शहर में अभी काफी गदंगी है जिसे साफ किया जाना है। सड़के बिल्कुल साफ होनी चाहिए। शहर में सफाई के अलावा ताज और यमुना नदी की भी सफाई की जा रही है। आगरा पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक राजेश मोदक ने बताया कि ओबामा की सुरक्षा के लिए 3,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है, जो यमुना नदी में नाव गश्ती दल का संचालन करेंगे। ओबामा के ताज तौरे के वक्त पर्यटकों को वहां से हटा दिया जाएगा। एक होटल व्यवसायी संदीप अरोड़ा ने कहा, खेरिया हवाईअड्डा से शिल्पग्राम तक का इलाका और ताजमहल के पूर्वी द्वार से बाहर का इलाका साफ हो गया है, जो बेहद मनोरम दिख रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय