अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

February 29, 2016 | 12:00 PM | 2 Views
registration-strat-for-amarnath-yatra-2016-niharonline

बाबा अमरनाथ की पवित्र तीर्थयात्रा के लिए आज से (29 फरवरी) रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया।ये यात्रा इस साल दो जुलाई से शुरू होगी और 18 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन संपन्न होगी।श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस साल 48 दिनों के लिए यात्रा की अनुमति दी है जो पिछले साल की 59 दिनों की अवधि से 11 दिन कम हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला किया है कि 48 दिवसीय यात्रा हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुभ दिन (मासिक शिवरात्रि) दो जुलाई 2016 को शुरू होगी और यह श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन 18 अगस्त 2016 को समाप्त होगी।

बोर्ड ने फैसला किया कि हेलीकाप्टरों से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को छोडकर 2016 के लिए प्रति दिन प्रति मार्ग के आधार 7,500 यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय