आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 16 की मौत,कई घायल

September 14, 2015 | 10:58 AM | 3 Views
road_accident_andhra_pradesh_niharonline

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में हुए सड़क हादसे में लगभग 16 लोगों की मौत हो गई । हादसा एनएच 214 पर आज सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट हुआ। बताया जा रहा है कि एक लॉरी एनएच 214 पर पलट गई जिस वजह से ये हादसा हुआ। 16 लोगों की मौत के साथ हीं कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है। लॉरी में सीमेंट लेकर विजयवाड़ा से विजाग लेकर जा रहा था तभी गंडेपल्ली गांव के पास पहुंचने पर यह हादसा हो गया।इसमें कई मजदूर ट्रक में रखी सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है।ईस्ट गोदावरी जिले के एसपी ने बताया कि ऐसा लगता है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण से यह हादसा हुआ है। ड्राइवर को छपकी आ गई जिस वजह से उसका कंट्रोल गाड़ी से हट गया और से हादसा हुआ। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों अभी लापता हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय