पंजाब में पुलिस की वर्दी पहन लूटे1.65 करोड़

July 13, 2015 | 05:31 PM | 1 Views
robbed_1_65_crore_in_moga_niharonline

पंजाब के मोगा में मोगा जिले में सोमवार को कुछ लोगों ने बैंक के 1.65 करोड़ रुपए लूट लिए। ये लोग पुलिस की वर्दी पहने थे। इन्‍होंने कैश लेकर जा रही वैन को चेकिंग के बहाने रुकवाया और फिर गन प्वॉइंट पर लूट लिया। पुलिस को कैश लूटने वालों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।एक प्राइवेट कंपनी की कैश वैन एक्सिस बैंक का कैश लेकर मोगा की तरफ जा रही थी। लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर मोगा से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव किल्ली चाहल के पास बैरियर लगाकर कैश वैन को रोका गया। वहां 6 लोग मौजूद थे जिनमें से तीन पुलिस की वर्दी पहने हुए थे और तीन सामान्य कपड़ों में थे। जैसे ही कैश वैन रुकी इन लोगों ने दोनों तरफ से घेर लिया। सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसे गन प्वॉइंट पर ले लिया। इसके बाद वैन को अगवा कर गांव चूहड़चक्क की तरफ ले गए। आरोपियों ने कैश लूटने के बाद स्टाफ को गाड़ी से बाहर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मोगा जिले के सीनियर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय