ट्रेन के आगे सेल्फी लेने पर होगी जेल!

April 21, 2016 | 02:51 PM | 2 Views
selfie-near-train-can-land-you-in-jail-in-uttar-pradesh-niharonline

उत्तर प्रदेश में हों तो ट्रेन के आगे सेल्‍फी लेने की कोशिश ना करें क्योंकि ये हरकत आपको जेल की हवा ‌खिला सकती है। जीआरपी के आगरा मंडल के सभी स्टेशन प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के करीब, चलती ट्रेन में गेट पर या रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेता दिखे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें।आदेश में कहा गया है कि ऐसी हरकतों से न केवल उस व्य‌क्ति के जीवन को खतरा पैदा होता है बल्‍कि दूसरों का जीवन भी खतरे में पड़ता है। 

जीआरपी आगरा मंडल के पुलिस अधिक्षक राजकुमार गौतम ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति हाईस्पीड ट्रेन या रेलवे ट्रैक के आसपास सेल्फी लेता पाया गया तो उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा चलाया जाएगा। दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने के चलते उसे जेल भी हो सकती है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय