नई दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन पर मिले 7 बम

July 22, 2015 | 04:09 PM | 3 Views
seven_bombs_found_near_railway_line_in_shahabad_niharonline

अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर जिले के शाहाबाद रेलवे स्टेशन से आगे रेलवे पटरी के नजदीक सात बम मिले हैं।ये सभी लांचर मोर्टार हैं।सूचना मिलते ही ट्रेनों की आवाजाही रोेक दी गई।बाद में बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर इन्हें वहां से हटाया जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई।आशंका है कि नई दिल्ली से कालका जानेवाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन इसके निशाने पर थी।इस ट्रेन को यहां से सुबह करीब साढ़े नौ बजे गुजरना था लेकिन 9.10 बजे गेटमैन की इन मोर्टारों पर नजर पड़ गई और बड़ा हादसा होने से बच गया।यहां से करीब 9 बजे इंदौर-मालवा एक्सप्रेस गुजरी है। इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस को गुजरना था। शताब्दी एक्सप्रेस करीब 9.40 बजे कुरुक्षेत्र स्टेशन पहुंची तो उसे वहां रोक दिया गया। इस रेलमार्ग पर यह समय ट्रेनों की आवाजाही को लेकर बेहद व्यस्त होता है।यहां से शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजरने वाली थीं।जांच के बाद में इस रूट पर करीब सवा दो घंटे के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय