झारखंड में देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई है।वहीं 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों में 10 पुरुष और 1 महिला शामिल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रांची भेजा जा रहा है।यह हादसा मुख्य मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर बेलाबागान स्थित दुर्गा मंदिर के समीप हुआ जहां सभी कांवड़िये लाइन लगाकर खड़े थे।बताया जा रहा है कि होम सेक्रेटरी के नेतृत्व मंे टीम घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए रांची से आएगी।सीएम रघुवर दास और गवर्नर द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक जताया है।स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार पर लगाया सुविधा बेहतर नहीं कर सकने का आरोप।सीएम रघुवर दास ने हादसे में मरने वालों के परिवारवालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।इससे पहले सीएम ने आला अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली और राहत कार्य तुरंत चलाने का निर्देश दिया।देवघर के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि घटना सोमवार सुबह साढ़े चार बजे तब हुई जब कांवड़िये जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए थे।श्रद्धालुओं के बीच जल्दी दर्शन करने के लिए आगे जाने की होड़ में ये भगदड़ मची।वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि पुलिस के लाठीचार्ज के चलते भगदड़ मची। बताया जा रहा है कि कांवरियों को संभालने के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिस वजह से भगदड़मची।चश्मदीदों के मुताबिक,घायलों की संख्या सौ से अधिक हो सकती है।