नहीं होगी डाक टिकटों पर इंदिरा और राजीव की फोटो

September 15, 2015 | 03:05 PM | 1 Views
indira_rajiv_postal_niharonline

अब आपको डाक टिकटों पर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की फोटो नहीं दिखेगी क्योंकि सरकार ने इंदिरा और राजीव के फोटे वाले डाक टिकट अब बंद कर दिए हैं। ये डाक टिकट ‘आधुनिक भारत के निर्माता‘ शीर्षक की सीरीज वाले डाक टिकटों का हिस्सा थे जिन्हें डाक विभाग ने वर्ष 2008 में जारी किया था। दिल्ली के एक अखबार में छपी खबर के अनुसार सरकार अब नई सीरीज के तहत दीनदयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, शयामा प्रसाद मुखर्जी और राममनोहर लोहिया की तस्वीर वाले डाक टिकट जारी करने की योजना बना रही है।

 अनुमान है कि आने वाले महीनों में यह जारी कर दिए जाएंगे।डाक विभाग ने वर्ष 2008 में विभिन्न क्षेत्रों की 9 हस्तियों पर डाक टिकटों की सीरीज लांच की थी। इसमें इंदिरा और राजीव गांधी के अलावा महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, बी.आर. अंबेडकर, सत्यजीत रे, होमी भाभा, जेआरडी टाटा और मदर टेरेसा की फोटो वाले डाक टिकट थे। मई 2009 में इसी वर्ग में तीन नाम ईवी रामास्वामी, सीवी रमण और रुकमणि देवी के नाम और जोड़े गए। अखबार को सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2015 के बाद से 5 रुपए के मूल्य वाले डाक टिकट बंद कर दिए गए। केवल इंदिरा और राजीव गांधी ऐसे थे जिनकी फोटो पांच रुपए वाले टिकट पर थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय