मैसूर लैब में जांच के लिए जाएगा मैगी का सैंपल

January 13, 2016 | 02:04 PM | 3 Views
supreme-court-asks-mysore-lab-to-submit-report-of-maggie-sample-niharonline

सुप्रीम कोर्ट ने मैसूर लैब को 8 हफ्तों में मैगी के नमूनों की जांच का निर्देश दिया है।लैब को पता लगाना है की मैगी के नमूनों में लेड और एमएसजी की मात्रा तय सीमा से कम है या ज्यादा।आठ हफ्तों में लैब को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी होगी। इस मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी।
सेहत और स्वाद के झमेले में फंसी ‘मैगी‘ नूडल्स कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद बाजार में तो आ गई है, लेकिन एक बार फिर से यह विवादों के घेरे में है।देश की शीर्ष अदालत ने बुधवार को मैगी नूडल्स के सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आठ हफ्तों के भीतर मांगी है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में नेस्ले इंडिया की मैगी के ताजा सैंपल्स की मैसूर की लैब में जांच के आदेश दिए थे।कोर्ट ने लैब को एनसीडीआरसी की निगरानी में इन सैंपल्स की जांच के आदेश दिए थे।कोर्ट ने कहा था कि मैगी की ताजा नमूनों की जांच की जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मैगी युवाओं और बच्चों में काफी लोकप्रिय है इसलिए जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने मैसूर लैब को नमूनों की जांच की पूरी प्रक्रिया खत्म करने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय