त्योहारों, गर्मियों की छुट्टियों या किसी विशेष सीजन में भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने नई पहल की है।रेलवे ने सुविधा ट्रेन के नाम से रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है जिसकी खासियत यह है कि इसमें हर वक्त कंफर्म्ड टिकट ही मिलेगा।वेटिंग टिकट का इस ट्रेन में विकल्प ही नहीं रखा गया है।इस ट्रेन को सबसे पहले गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलाया जाएगा।रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष गाड़ी को 13 से 30 जुलाई के बीच चलाया जाएगा। प्रीमियम ट्रेन की जगह इस बार रेलवे इस ट्रेन को सुविधा ट्रेन के नाम से लॉन्च करने जा रही है। इस ट्रेन के लिए टिकट काउंटर व ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित 3 टियर श्रेणी का 1, वातानुकूलित 2 टियर श्रेणी का 1 और एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।इस ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए अधिकतम 30 दिन और न्यूनतम 10 दिन की अवधि तय रहेगी।रेलवे सूत्रों की ओर से बताया गया कि इस ट्रेन में बाकियों से काफी अलग सुविधाएं रखी गई हैं।आम तौर पर छोटी-मोटी दिक्कतों के चलते सुविधा ट्रेन रद्द नहीं की जाएगी।इस सुविधा से यात्रियों को काफी फायदा होगा क्योंकि गर्मी छुट्टी और पर्व-त्योहार के वक्त ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पाता है।