पंजाब में आतंकी हमला,बस पर फायरिंग,थाने पर हमला

July 27, 2015 | 10:56 AM | 1 Views
terror_attack_in_punjab_niharonline

पंजाब में आंकियों एक साथ तीन आतंकी वारदातों का खुलासा हुआ।पहले जम्मू जा रही बस पर फायरिंग की गई, फिर दीनानगर थाने पर हमला बोला गया।तीसरी वारदारत में अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच बम बम बरामद हुए हैं।सेना के साथ ही एनएसजी कमांडो मौके पर पहुंच गए हैं।दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की है।देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने आतंकी हमलों की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले सुबह पांच बजे जम्मू जा रही एक बस पर फायरिंग की गई।इसमें सात यात्री घायल हुए हैं। एक की मौत की भी खबर है। इसके तुरंत बाद खबर आई कि सेेना की वर्दी में आए चार संदिग्धों ने गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर हमला बोल दिया है।ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की मौत हो गई है और चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।तीसरी वारदात में अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर चार संदिग्ध बम मिले हैं।इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी एक साथ कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं। हालांकि,सेना का बम निरोधक दस्ता इन बमों को डिस्फ्यूज करने में व्यस्त है।पंजाब का यह इलाका पाकिस्तान से सटा है।ऐसे में सीमा पार से आतंकियों के भारत में घुसने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह पहला आतंकी हमला बताया जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय