यूपी में मिला बम,मची हड़कंप

October 03, 2015 | 01:00 PM | 8 Views
farukhabad_railway_station_found_bumb_niharonline.jpg

उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद रेलवे स्टेशन पर टाइम बम मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद जल्द से जल्द स्टेशन को खाली कराया गया।

सूत्रों के अनुसार इस बम में 6.20 का टाइमर लगा हुआ है लेकिन अभी तक इसे डिफ्यूज नहीं किया जा सका है। बम निरोधक दस्ते को कानपुर से बुलाया गया है। इस बम के मिलने से इस रूट की कई ट्रेनों को रोक दिया है। पुलिस ने बम के उपर बालू डाल दिया है। ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश में पहली बार बड़ी वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी है।

इससे पहले भी मोहनलालगंज ट्रैक पर रेलवे ट्रैक को काटकर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी गयी थी। लेकिन समय पर इसकी जानकारी मिलने की वजह से बड़े हादसे को टालने में सफलता मिली है।

पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी है और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी पुटेज को खंगाल रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक इस मामले में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय