देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू विमान सेवा स्पाइसजेट ने नया ऑफर जारी किया है।ऑफर के तहत इंटरनेशनल रूट्स पर सिर्फ 3099 रुपए में यात्रा की जा सकती है।17 जून से शुरू हुए इस ऑफर में 20 जून तक बुकिंग कराई जा सकती है।बुकिंग कराने वाले यात्री 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक की अवधि में यात्रा कर सकते हैं।हालांकि ये सिर्फ बेस प्राइस है यात्रा की दूरी के लिहाज से कीमत अलग हो सकती है।स्पाइसजेट ने "Red Hot Destinations at Red Hot Prices!" नाम से इस ऑफर को जारी किया है।कंपनी ने कहा कि पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। http://www.spicejet.com/InternationalSale.aspx, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और ट्रैवल एजेंट के जरिए ही टिकट बुक कराई जा सकती है।रिजर्वेशन काउंटर या अन्य किसी चैनल से टिकट बुक कराने पर ऑफर की मान्यता नहीं होगी।यह किराया एक तरफ का है,3099 रुपए में सभी टैक्स और शुल्क शामिल हैं।ऑफर के तहत यात्रा की दूरी के हिसाब से अलग-अलग रूट पर किराया अलग-अलग हो सकता है।यह ऑफर सिर्फ स्पाइसजेट के नेटवर्क की सभी सीधी फ्लाइट्स पर प्रभावी होगा।इस ऑफर के तहत किराया नॉन रिफंडेबल और नॉन चेंजेबल है।साथ ही स्पाइसजेट का ये ऑफर ग्रुप बुकिंग के लिए मान्य नहीं है।