ट्विटर पर 140 अक्षरों की बंदिश से आजादी

May 25, 2016 | 05:03 PM | 2 Views
twitter-is-making-important-changes-to-140-character-limit-niharonline

इस बात की चर्चा काफी समय से होती रही है कि ट्विटर पर 140 अक्षरों की बंदिश से आजादी मिलने वाली है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर 140 अक्षरों की सीमा में एक बड़ा बदलाव करने वाला है।

सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर का कहना है कि उपभोक्ता ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट व अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक टाड शेरमन ने कहा है कि आने वाले महीनों में फोटो, वीडियो व पोल्स को अक्षर सीमा में नहीं गिना जाएगा।

पिछले कुछ समय से ट्विटर के यूजर्स में ‌गिरावट हुई है। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी जैक डोर्सी ने भी हाल ही में कहा था कि नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी अपने उत्पाद को सरल बना सकती है। यह बदलाव कंपनी की रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

ट्विटर के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 31 करोड़ थी जो पिछली तिमाही में 30.5 करोड़ दर्ज की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय