40 साल से सूखे कुंए में अचानक आया पानी!

June 18, 2016 | 11:25 AM | 2 Views
water-comes-out-from-the-well-after-forty-years-niharonline

उत्तर प्रदेश के हाथरस जंक्शन के गांव सिकंदरपुर के बाद अब सादाबाद के गांव एदलपुर में बरी के पेड़ के नीचे बने कुएं में 40 साल बाद अचानक पानी आने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कुएं में पानी आने के बाद कुएं पर आसपास के कई गांवो के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। कोई इसे अंधविश्वास बता रहा था तो कोई चमत्कार।

शुक्रवार को गांव के जब कुछ लोग कुएं के आसपास थे, तो उन्होंने देखा कि 40 साल से सूखे पड़े कुएं में पानी भरा हुआ है और धीरे-धीरे यह पानी ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। यह देखकर पूरे गांव में कुएं में पानी आने का हल्ला मच गया। कुछ ही देर में कुएं में पानी आने की बात आसपास के गांव में भी फैल गई। साधु-संत इसे भगवान का चमत्कार बता रहे थे, लेकिन पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी इसे मात्र अंधविश्वास बता रही थी। 

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कुएं के आसपास निश्चित रूप से कोई पानी का स्रोत रहा होगा, जोकि कुएं के जल स्तर से इंटर कनेक्ट हो गया होगा, जिससे कुएं का वाटर लेवल बढ़ा है और उसमें पानी आ गया है। यह भी हो सकता है कि वर्तमान में जमीन के अंदर भूगर्भीय परिवर्तन हो रहे हैं, जिससे कुएं का जल स्तर बढ़ा हो, फिर भी यह भूगर्भ जल सर्वेक्षण विभाग द्वारा जांच का विषय हो सकता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय