मामूली बहस में पति और बेटे ने की महिला की हत्या

April 14, 2016 | 03:13 PM | 1 Views
woman-killed-by-her-husband-and-son-at-harda-mp-niharonline

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को उसके पति और बेटे ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है।

हत्या की यह वारदात हरदा के मसनगांव में हुई। गांव में रहने वाले 54 वर्षीय रामदास और उसका 32 वर्षीय बेटा रामदीन बुधवार को शराब पीकर घर लौटे। दोनों नशे में चूर थे। जब रामदास की पत्नी फूलवती ने दोनों को खाना दिया तो वे खाने को लेकर उसके साथ बहस करने लगे। फूलवती ने भी दोनों को झिड़क दिया।

फूलवती को पता था कि दोनों ने शराब पी रखी थी। वह उन्हें शराब के लिए टोकने लगी। शराब और खाने की मामूली बात पर बहस तेज हो गई। इसी बीच नशे की हालत में पिता पुत्र ने मिलकर फूलवती के सिर पर प्रहार कर दिया। महिला का सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी।

कुछ ही देर में 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गईण् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरणलता किरकट्टा ने बताया कि मृतक महिला फूलवती बाई की मौत सिर में चोट लगने से हुईण् जो कि हमले के दौरान उसे लगी थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक महिला के पति रामदास और पुत्र रामदीन को आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय