कुक ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये रिकार्ड

May 31, 2016 | 11:32 AM | 1 Views
alastair-cook-niharonline

इंग्‍लैंड के कप्‍तान एलिस्‍टेयर कुक टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले विश्‍व के सबसे युवा बल्‍लेबाज बन गए हैं। कुक ने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही 10,000 टेस्‍ट रन पूरे करने वाले वह इंग्‍लैंड के पहले बल्‍लेबाज बने।

कुक ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के चौथे दिन पांचवां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने प्रदीप द्वारा किए पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाकर टेस्‍ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए।

कुक ने 31 वर्ष पांच महीने और सात दिन की उम्र में 10,000 टेस्‍ट रन पूरे किए जबकि सचिन ने वर्ष 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 31 वर्ष 10 महीने की उम्र में यह कीर्तिमान बनाया था।

कुक ने अपने करियर के 128वें टेस्‍ट में यह मुकाम हासिल किया। वह पहली पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए थे और फिर दूसरी पारी में यह उपलब्धि हासिल कर ली। कुक के इससे पहले 127 टेस्‍ट में 28 शतक और 47 अर्धशतकों की मदद से 9980 रन थे।

कुक टेस्‍ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाले विश्‍व के 12वें बल्‍लेबाज बने। कुक से पहले सचिन तेंडुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्‍स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलेन बॉर्डर, स्‍टीव वॉ और सुनील गावस्‍कर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय