अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए कोच,सेट किया टॉरगेट

June 25, 2016 | 12:40 PM | 1 Views
anil-kumble-set-his-priority-as-a-coach-niharonline

टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले अगले कुछ दिन में अपना काम शुरू करने वाले हैं लेकिन उन्होंने टॉरगेट नंबर वन सेट कर लिया है।नए कोच कुंबले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे, टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ काम करने को लेकर काफी सकारात्मक हैं। वह कोहली और धोनी से इस बाबत बात कर चुके हैं। अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा हमारा लक्ष्य विदेशी धरती पर रिकॉर्ड सुधारने का होगा।

जुलाई-अगस्त में आगामी वेस्टइंडीज दौरे से पहले बंगलूरू कैंप में कोहली और धोनी से भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।कुंबले ने कहा, हमारे सामने पहले वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज है। निसंदेह हमारा ध्यान पहले कैरिबियाई दौरे पर होगा। मैंने विराट कोहली और धोनी से बात की है। हम सभी विंडीज दौरे से पहले बंगलूरू कैंप में एकत्र होंगे और वहां बैठकर भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, हमारा मुख्य लक्ष्य विदेशी धरती पर रिकॉर्ड सुधारना होगा, जिसकी शुरुआत घरेलू कैंप से होगी। टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लेने से आप मैच जीत पाएंगे। इसलिए हमारा ध्यान गेंदबाजी पर होगा और यह हम कर सकते हैं। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय